विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99ergot.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-04-21 13:01:39

Prevention of Ergot disease in Bajra (fodder purpose)

  • बीज को 10 प्रतिशत नमक वाले घोल में डबोकर इस बीमारी वाले दाने अलग कर लीजिए। फिर बीज को पानी से धोकर सुखा लीजिए।

  • अगर बालियों पर शहद जैसे तुपके दीहै दे तो जल्द ही छीटों को चुनकर जला दीजिए।

  • फसल की कटाई के बाद अगर खेत में कुछ बलिया रह जाए तो वह भी नष्ट कर दीजिए और यह काम ख़ास करके बीमारी वाले खेत में ज़रूर करें।

  • उस खेत में अगले साल बाजरे की बिजाई न करे जहां पर इस साल अरगट बीमारी का हमला हुआ हो।

  • कटाई के बाद गहराई में हल के साथ जोताई करके बाजरे के बचे हुए भाग को गहराई में दबा दीजिए ताकि बीमारी के अंश मर जाए।