विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99livestock.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-12-09 11:18:38

Pay attention to the farmers who work in animal husbandry

पशुपालन- शरीर में शक्ति पैदा करने के लिए पशु को संतुलित आहार की आवश्यकता होती है।

  • जो गाय प्रतिदिन 7 किलो और भैंस 5 किलो दूध दे रही है उसे 25-30 किलो फलीदार हरा चारा (तिल, लूसन, जई), 7-8 किलो सूखा हरा चारा (गेहूं का भूसा आदि) 2-3 किलो अनाज और 30-40 ग्राम धातु का चूरा प्रतिदिन देना चाहिए।
  • जब फलीदार हरा चारा अधिक मात्रा में मौजूद हो तो पशु को 50-60 किलो हरा चारा, 4-5 किलो सूखा चारा और 30-40 धातु का चूरा पशु को मिलना चाहिए।
  • जब जानवरों को इस तरह का राशन दिया जाना हो तो दाना देने की कोई जरूरत नहीं है।
  • ज्यादा दूध देने वाली गायों को प्रत्येक 5 किलो के लिए 2.5 किलो और प्रत्येक भैंस को हर 2 किलो के लिए 1 किलो दाना खिलाना चाहिए।
  • सर्दी के मौसम में हरे और सूखे चारे को मिलाकर दें और खुराक को पशु के दूध की हिसाब से बाँट दें।