विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pashupaln.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-11-17 11:05:55

Pay attention to the farmers who work in animal husbandry

पशु पालन- सर्दियों में पशुओं को ठंडी हवाओं से बचाकर रखना चाहिए क्योंकि कम तापमान से पशुओं की सेहत और उनके दूध की पैदावर पर असर पड़ता है।

  • सर्दियों में पशुओं को धूप में रखें और दिन के समय शेड की खिड़कियों को खोल दें जिससे शेड में नमी इकट्ठी ना हो।
  • ठंड से बचने के लिए पशुओं को खुराक की ज़रूरत भी ज्यादा होती है जिससे ठंड का सामना किया जा सकता है और बिमारियों से बचा जा सकता है।
  • सर्दियों वाली फीड में ताकत वाले प्रदार्थ जैसे कि दाने और उनके छिलकों को ज्यादा प्रयोग करें।