विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99pshupalan.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-11-12 12:38:44

Pay attention to the farmers who work in animal husbandry

पशु पालन- मौसम में बदलाव के कारण पशुओं की सही देखरेख के लिए अच्छे प्रबंध करने चाहिए।

  • पशु वाले फर्श को सूखा रखें और पशुओं के नीचे वाली जगह को सूखा रखें।
  • कटड़े और बछड़े को मलप रहित करें और सींग कटवा दें।
  • यदि मुँह खुर के टीके नहीं लगे तो लगवा दें।
  • खुराक में आयु  के अनुसार बदलाव करें।
  • जिस पशु के ब्याने में 15 से 20 दिन ही रह गए हैं उन्हें बाकि पशुओं से अलग करें और कैल्शियम या मिनरल मिक्सचर डालना बंद करें।
  • यदि पशु को ब्याने में मुश्किल आ रही हो तो डॉक्टर की सहायता लें।
  • हरा चारे अनुसार ही चारे के फॉर्मूले में बदलाव करें।