विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mustard_crop.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-01-08 09:14:13

PAU experts' suggestion for Mustard crop

कोहरे से बचाने के लिए सरसों, राया और गोभी सरसों को पानी दें। सरसों और राया की फसल को चेपे के हमले से बचाने के लिए 40 एकटारा 25 ताकत या 400 मिलीलीटर रोगर 30 या 600 मिलीलीटर डरसबान/कोरेबान 30 ताकत को 80-125 लीटर पानी में डालकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। रोगर सुरंगी कीड़े की रोकथाम भी करेगी। सफेद कुंगी के हमले की रोकथाम के लिए 250 ग्राम रिडोमिल गोल्ड-45 को 100 लीटर पानी में घोलकर फसल की बिजाई से 60 दिनों के बाद छिड़काव करें। तने के गलन को रोकने के लिए 25 दिसंबर से लेकर 15 जनवरी तक फसल को पानी ना लगाएं।