विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99moongfali_punjab.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-05-14 10:39:30

PAU experts' suggestion for groundnut crop

गेहूं की कटाई के बाद मूंगफली की बिजाई मई के आखिरी हफ्ते तक की जा सकती है। बिजाई से पहले खेत में रौणी कर लें। बिमारियों की रोकथाम के लिए 1.5 ग्राम सीडेक्स या 5 ग्राम थीरम या 3 ग्राम इंडोफिल M 45 प्रति किलो के हिसाब से बीज वाली गिरी का उपचार कर लें । बिजाई के समय 13 किलो यूरिया, 50 किलो सिंगल सुपरफास्फेट, 17 किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश और 50 किलो जिप्सम प्रति एकड़ डालें । यदि गेहूं को सिफारिश की गई फास्फोरस की खुराक डाली गई हो तो फिर यह तत्व डालने की जरुरत नहीं। जिन खेतों में जिंक की कमी हो वहां 25 किलो जिंक सल्फेट (21% हेप्टाहाइड्रेट) या 16 किलो जिंक सल्फेट (33% मोनोहाइड्रेट) प्रति एकड़ डालें। यह मात्रा 2-3 साल के लिए उचित है।