विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cotton_advice_april.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-04-04 11:01:02

PAU expert's suggestion for cotton crop

अप्रैल के महीने में कपास की सिफारिश की किस्मों या दोगली किस्मों या बी टी नरमे की बिजाई शुरू करें। कपास/नरमे की फसल में नागे भरने के लिए लिफाफों में बीज लगाएं। वह खेत जिनमें बहुत समय से धान की खेती हो रही हो वहां बिजाई से पहले खेत की जोताई गहरी करनी ज़रूरी है, नहीं तो नरमे की जड़ें गहरी नहीं जाती और कई बार इस फसल के पौधे पानी लगने के बाद मुरझा जाते हैं। बढ़िया जमाव के लिए बढ़िया पानी से सिंचाई(रौणी) करें। नरमे और कपास की बिजाई से पहले बीज का उपचार कर लें। पत्ते लपेट सुंडी के हमले को कम करने के लिए नींबू जाति के बागों के पास या भिंडी के खेतों के पास बिजाई ना करें। टिंडे की अमेरिकन और चितकबरी सुंडी, तेले और सफ़ेद मक्खी के हमले से बचाव के लिए नरमे वाले खेतों में और आस-पास भिंडी, मूंगी या अरहर की बिजाई ना करें। यदि यह फसलें हो तो इनके कीड़ों की रोकथाम करें ताकि नरमे की फसल ऊपर ना आये। उखेड़े से प्रभावित खेतों में एल डी 949 और एल डी 1019 किस्मों की बिजाई से पहले दें। तेले की रोकथाम के लिए बिजाई समय बीज को गाचो 70 डब्ल्यू एस 5 ग्राम या क्रूज़र 30 एफ एस 7 ग्राम प्रति किलो बीज के हिसाब से उपचार कर लीजिये। देसी और अमेरिकन कपास की बिजाई के समय कतार से कतार का फासला 67.5 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे का फासला 60 सेंटीमीटर नरमे के लिए और 45 सेंटीमीटर कपास के लिए रखें जबकि बी टी नरमे की दोगली किस्मों के पौधों के लिए फासला 75 सेंटीमीटर रखें। बिजाई के समय 75 किलो सिंगल सुपर फास्फेट या 827 किलो डीएपी प्रति एकड़ ड्रिल करें। यदि गेहूं के बाद बिजाई करनी है जिसे पूरी फास्फोरस डाली गई थी, तो नरमे/कपास में फास्फोरस ना डालें। हल्की ज़मीनों में 33 किलो यूरिया प्रति एकड़ किस्मों को और 45 किलो यूरिया प्रति एकड़ बी टी और बी टी रहित दोगली किस्मों को डालें। ज़रूरत अनुसार यूरिया के प्रयोग के लिए पीएयू पत्ता रंग चार्ट का प्रयोग करें। पोटाश की कमी वाली ज़मीनों में 20 किलो म्यूरेट ऑफ पोटाश और ज़िंक की कमी वाली हल्की ज़मीन में 10 किलो ज़िंक सल्फेट (हैप्टाहाईड्रेट) या 6.5 किलो ज़िंक सल्फेट (मोनोहाईड्रेट) प्रति एकड़ बिजाई के समय डालें। नदीनों की रोकथाम के लिए फसल की बिजाई से पहले ट्रैफलान 48 ताकत या शक्तिमान ट्राईफ्लूरैक्स 48 ताकत (ट्राईफ्लूरालिन) 1.0 लीटर प्रति एकड़ या स्टोम्प 20 ताकत एक लीटर प्रति एकड़ उगने से पहले 20 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।