द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-04-07 11:11:52
PAU experts' suggestion for Agroforestry
माहिरों की तरफ से वन खेती के लिए बताये गए सुझाव इस तरह हैं:
पोपलर: पोपलर की प्लांटेशन को 7-10 दिनों के बाद पानी देते रहें। तीन साल से कम उम्र के पोपलर में हल्दी या गन्ने की खेती की जा सकती है। 3 साल से ज़्यादा उम्र की प्लांटेशन में चारे की फसलें उगाई जा सकती हैं। पत्ते झाड़ने वाली सुंडी के हमले के कारण पत्ते जाल की तरह बन जाते हैं और ज़्यादा हमले में सुंडी पत्ते खा जाती है। इसका हमला मुख्य तौरपर मार्च या अप्रैल से शुरू होता है। वह पत्ते जिन पर अंडे (पीले रंग के) और सुंडी हो, उन्हें वृक्ष से तोड़कर जला दें और सुंडियों को कुचल कर मार दें।
सफेदा: सफेदे की प्लान्टेशनों को अप्रैल में 15 दिनों के बाद पानी डालते रहें।