द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-01-25 13:10:30
PAU experts' guidelines for growing mustard seasonally
सरसों: सरसों में नदीनों की रोकथाम के लिए ज़रूरत अनुसार गुड़ाई करें पर किसी भी नदीन-नाशक का छिड़काव न करें।
इन दिनों में सरसों के पत्तों के मुड़ने की समस्या आ रही है, जिसके लिए किसानों से अनुरोध है कि वे किसी भी नदीन नाशक का छिड़काव न करें।
सरसों के लिए किसी भी नदीन नाशक सिफारिश नहीं किया गया, लेकिन फिर भी दुकानदार की सलाह अनुसार छिड़काव न करें। जिससे सरसों मरती तो नहीं है, लेकिन उसकी ग्रोथ रुक जाती है।
कोहरे से बचाव के लिए सरसों, राई और गोभी सरसों को पानी दें।
पिछेती बोई गई सरसों को सफेद कुंगी से बचाने के लिए 250 ग्राम रिडोमिल गोल्ड-45 को 100 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें और 20 दिन के अंतराल पर दोहराएं।