द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2020-06-15 18:07:53
PAU Experts' Advisory for Sugarcane Crop
गन्ने की फसल को 7—12 दिनों के अंतराल पर पानी दें और गन्ने की कतारों के साथ साथ 65 किलो यूरिया की दूसरी किश्त प्रति एकड़ के हिसाब से डालें। यदि गन्ने की फसल की जड़ों पर मिट्टी चढ़ाने का काम कर लिया है तो ठीक है नहीं तो जुलाई के पहले सप्ताह में कर दें। यदि खेतों में ज्यादा पानी हो तो वह निकाल दें। आग के छेदक की रोकथाम के लिए 10 किलो फरटेरा 0.4 जी आर या 12 किलो दानेदार कार्बोफ्यूरॉन 3 जी को पौधों की जड़ों के पास डालकर हल्की मिट्टी चढ़ाने के बाद पानी लगाएं पर यह काम जुलाई के पहले सप्ताह तक करें। दानेदार ज़हर सिर्फ तब ही डालें जब हमला 5 प्रतिशत से ज्यादा हो। जून महीने में कई बार काले खटमल का हमला विशेष कर मोढ़ी गन्ने पर काफी खतरनाक होता है। इसकी रोकथाम 350 मि.ली. डर्सबान/लीथल/मासबान/गोल्डबान 20 ई सी को 400 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करने से की जा सकती है। छिड़काव का रूख सीधे पत्तों की गोभ की तरफ करें। ज्यादा शुष्क मौसम के कारण गन्ने की फसल पर जूं का हमला हो सकता है। गन्ने की फसल के आस पास के पौधों की पुटाई कर दें क्योंकि इन पौधों पर जूं गन्ने की फसल पर फैलती है।