द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-04-01 12:18:56
PAU experts' advice for reclamation of kallar soils
कल्लर सुधार के लिए 1 मीटर की गहराई तक मिट्टी के चार नमूने 0-15, 15-30, 30-60 और 60 सेंटीमीटर से 1 मीटर नीचे से लें। इन नमूनों की जांच मिट्टी जांच प्रयोगशाला से करवा लें। जब वत्तर आ जाये तो मिट्टी जांच के अनुसार बताई गई जिप्सम की मात्रा का छींटा दें। खेत की जोताई करें। इसमें यदि वत्तर ठीक हो तो ढैंचा की बिजाई करें, नहीं तो पानी लगाकर ढैंचा की बिजाई करें। ढैंचा का बीज 20 किलो प्रति एकड़ डालें। यदि ज़मीन में फास्फोरस तत्व की मात्रा कम है तो ढैंचा की बिजाई के समय 75 किलो सिंगल सुपर फास्फेट/एकड़ डालें और फिर धान में फास्फोरस वाली खाद ना डालें।