सब्जियां: यह मुख्य मौसम गोभी की बिजाई करने का अच्छा समय है। गाजर, ब्रोकली, चीनी गोभी, पालक की बिजाई के लिए भी उपयुक्त समय है। पंजाब ग्रीन किस्म की पालक 4-6 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से बिजाई करें।
यह समय आलू की अगेती किस्मों के लिए भी अच्छा है।
मूली की देसी किस्में पंजाब सफेद मूली -2, शलगम (एल-1) और गाजर (पंजाब ब्लैक ब्यूटी और पी सी-161) की बिजाई शुरू कर दें।
भिंडी की फसल पर तेले की रोकथाम के लिए 15 दिन के अंतराल से एक या दो बार 40 मिलीलीटर कॉन्फीडोर 17.8 एस एल या 40 ग्राम एकटारा डब्ल्यू जी को 100-125 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें।