फूलगोभी की पिछेती किस्में, गाजर, ब्रोकली, चीनी गोभी, पालक की बिजाई पूरी कर लें। यह समय आलू की अगेती किस्में की बिजाई पूरी कर लें।
मूली की देसी किस्में पंजाब सफेद मूली -2, शलगम (एल-1) और गाजर (पंजाब ब्लैक ब्यूटी और पी सी-161) की बिजाई खत्म कर दें।
बैंगन के फल और शाखाओं में छेद करने वाली सुंडी की रोकथाम के लिए 80 मिलीलीटर Coragen 18.5 SC या 80 ग्राम Proclaim 5 SG को 100 से 125 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें। बैंगन की पेड़ी फसल न रखें।
बाग़बानी-
यह समय नए फलदार पौधें की बिजाई के लिए अच्छा है और नए लगाए गए पौधों को सहारा देकर सीधा रखने का भी सही समय होता है।
नींबू जाति के पौधों में सुरंगी कीड़ें और सिल्ले की रोकथाम के लिए 200 मिलीलीटर Crocodile/Confidor 17.8 SL या 160 ग्राम Actara/ Dotara 25 WG in 500 लीटर पानी में घोल क्र छिड़काव करें।