PAU advisory for vegetables and horticulture crops
सब्जियां- यह समय मुख्य मौसम की बिजाई के लिए अनुकूल है। यह समय जड़ और पत्तेदार सब्जियां लगाने के लिए उपयुक्त है।
यह समय मटर की मुख्य मौसम की किस्में की बुबाई के लिए अनुकूल है।
आलू का बीज तैयार करने वाली फसल की बिजाई के लिए यह समय उपयुक्त है। आलू की बुबाई के लिए रोग मुक्त बीज का प्रयोग करें। खरींड रोग की रोकथाम के लिए बीज को इमेस्टो प्राइम 83 मिलीलीटर या मोनसरन 250 मिलीलीटर पानी को 100 लीटर पानी में 10 मिंट के लिए भिगोकर उपचार कर लें।
बाग़बानी- अमरूदों के बागों में रसायनिक खादों की दूसरी किश्त तौर पर यूरिया 500 ग्राम और 1250 ग्राम सिंगल सुपर फास्फेट और 750 ग्राम मयूरेट आफ पोटाश खाद प्रति पौधें डालें।
आम के पौधों की रोगी टहनियों को गुच्छा-मूँछ की रोकथाम के लिए टहनियों से उतारकर जला दें और 100 ग्राम Napthalene Acetic Acid को 500 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।