धान: तना छेदक: यह कीट धान की फ़सल के तने में चला जाता है और नुकसान पहुँचाता है। जिससे मुख्य पौधा सूख जाता है और बालियों में दाने नहीं बनते और वो सफ़ेद रंग की हो जाती हैं। जिन खेतों में इस कीट का हमला 5% से ज्यादा हो वहां 20ml Fame 480SC और 170 ग्राम MortarSG और 1 लीटर Coroban/Dursban/Lethal/Chlorguard/Durmet/Classic/ Force 20EC प्रति एकड़ का छिड़काव 100 लीटर पानी में मिलाकर करना चाहिए, जरूरत पड़ने पर छिड़काव दोबारा करें।
धान की फ़सल को झूलस रोग के हमले से बचाने के लिए मेड़ों को साफ़ रखें। बीमारी नज़र आने पर 80 ग्राम Nativo और 200ml Amitsar Top या Folicur/Urium को 200 लीटर पानी में मिलाकर जड़ों में छिड़काव करें।
पौधों की टिड्डी की रोकथाम के लिए 120 ग्राम Chess 50WG या 40ml Confidor 200SL को 100 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
झंडा रोग से प्रभावित पौधे उखाड़ कर दबा दें।
बासमती को भुरड़ रोग से बचाने के लिए 500 ग्राम Indofil Z-78 या 200 मिलीलीटर Amistar Top को 200 लीटर पानी में घोलकर फसल को गोभ में आने और बालियों के निकलने के शूरी में छिड़काव करें।