PAU Advisory for Farm Forestry and Mushroom Growing
वन खेती
पोपलर- यदि तापमान कम हो जाता है तो पानी सप्ताह में देने की जगह 15 दिनों के बाद लगाना चाहिए। तीन साल से कम आयु के पोपलर के नीचे पतझड़ गन्ना को लगाया जा सकता है। चारे के लिए मक्की, चरी और बाजरा की फसल किसी भी उम्र के पोपलर में लगाई जा सकती है। पोपलर की नर्सरी पर पत्ते खाने वाली सुंडियों के हमले का समय है। इनकी रोकथाम के लिए हमले वाले पत्तों को तोड़कर जला देना चाहिए।
सफ़ेदा- यह समय सफ़ेदा और अन्य पेड़ों के पौधे लगाने का अनुकूल है। 50×50×50 सेंटीमीटर के गड्डे खोदकर ऊपर वाली मिटटी मिलाकर भर दें। पौधों को पानी लगा दें।
मशरूम की खेती- धान की नई पराली इस महीने में इकठी करें और छोटे-छोटे बंडल बनाकर शुष्क जगह पर रखें। बटन मशरूम के लिए कंपोस्टिंग (खाद तैयार करना) दूसरे से तीसरे सप्ताह में शुरू करें। मशरूम बीज (स्पॉन) जरूरत के अनुसार बुक करें। मिल्की मशरूम की फसल लेने के बाद पुराने बैग बाहर निकाल लें।