किसानों के लिए मौसम और फसलों का हाल- आने वाले दिनों के दौरान साफ़ मौसम को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों को धान की कटाई और कपास चुगने का सुझाव दिया जाता है।
खेती फसलें- किसान भाइयों पराली को आग न लगाएं बल्कि खेत में ही जोताई कर दें
गेहूं- गेहूं की फसल की बिजाई शुरू कर दें। सिंचित हालातों में गेहूं की उन्नत PBW 343, उन्नत PBW 550, PBW 1 Zinc, PBW 725, PBW 677, HD 3086, WH 1105, PBW 621, HD 2967 और बडानक गेहूं की WHD 943 and PDW 291 किस्में की बिजाई के लिए बीज का इंतजाम कर लें।
तेल बीज- यह समय गोभी सरसों की किस्में GSC7, GSC6, Hyola Pack 401, GSL2 और GSL1 की बुवाई के लिए अच्छा है।
इस समय राई की किस्में गिरिराज, RLC3, PBR357, RLM619, PBR97 और PBR91 की बुवाई भी शुरू कर दें।