विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cotton.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-08-27 12:48:09

PAU Advisory for Cotton Crop

नरमा: नरमे के खेतों में बची होती आधी नाईट्रोज़न खाद फूल खिलने के समय डाल दे।

  • नरमे के खेतों में सफ़ेद मक्खी का निरक्षण हर सुबह 10 बजे के करीब कीजिए। अगर नरमे के ऊपर के तीन पत्ते पे पतंगे 4 से 6 हो जाए तो सिफ़ारिश किये गए कीटनाशकों का छिड़काव करे।
  • हरे तेले की रोकथाम के लिए छिड़काव उस समय करें यदि ऊपर के हिस्से के 50  प्रतिशत पेड़ो में पुरे बन चुके पत्तों के किनारे पीले पे जान।  इसके लिए  Keefun 15EC (tolfenpyrad) @ 300ml/acre or Ulala 50 WG (flonicamid) @ 80 g/acre or Osheen 20 SG (dinotefuran) or Imidacel/Markdor/Isogashi 17.8 SL/Confidence 555/Confidor 200 SL (imidacloprid) @ 40 ml/acre को 125-150 लीटर पानी में घोल कर हाथ से चलने वाले नैप सैक पंप से छिड़काव करें।  
  • नरमे के खेतों के नज़दीक नदीनों की रोकथाम करें जिस से मिलीबग इन नदिनों पे अपने पैर न पसार सके।
  • अपनी फसल का लगातर सर्वे करे।अगर फसल पे फंगस के धब्बों का हमला नज़र आये,तो फसल पे 200 मिलीलीटर एमी स्टार टॉप 200  लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ छिड़काव करें।