कपास- कपास के खेतों में सफेद मक्खी का निरीक्षण प्रतिदिन सुबह 10 बजे किया जाना चाहिए। अगर कपास के ऊपर के तीन पत्तों पर पतंगे 4 से 6 हो तो सिफारिश किये कीटनाशकों का छिड़काव करें।
हरे तेले की रोकथाम के लिए 80 ग्राम उलाला 50 डब्ल्यू जी या 60 ग्राम ओशीन 20 एस सी या 40 मिलीलीटर इमीडासैलमार्कडोल/ इसोगाशी 17.8 एस एल या कॉन्फीडेस-555 या कॉन्फीडोर 17.8 एस एल या 40 ग्राम एकटारा/दोतारा/थॉमसन 25 डब्ल्यू जी को 100 लीटर पानी में घोलकर प्रति एकड़ के हिसाब से छिड़काव करें।
गन्ना: गन्ने की फसल के पास से बरु के पौधों की पुटाई कर लें क्योंकि इन पौधों से जूं गन्ने की फसल में फैलती है।
गन्ने के घोड़े की रोकथाम के लिए 600 मिलीलीटर क्लोरपायरीफॉस 20 ई सी को 400 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव करें।