धान की फ़सल में पानी तब लगाएं जब पहला पानी सोखे हुए 2 दिन हो गए हों, पर ध्यान रखें कि खेतों में दरारे न आएं।
धान की फ़सल के तने के आस-पास के पत्तों को झुलस रोग के हमले से बचाने के लिए मेड़ों को साफ रखें। बीमारी नज़र आने पर 400 मिलीलीटर Galelio way या 80 ग्राम Nativo या 200 मिलीलीटर Amitsar Top या Tilt/Folicur/Pikapika को 200 लीटर पानी में मिला कर जड़ों की तरफ़ छिड़काव करें।
बासमती को यूरिया दो बराबर किश्तों में बाँट कर रोपाई से 3 और 6 सप्ताह के बाद डालें।
झंडा रोग से संक्रमित बासमती के पौधों को खेत से निकाल कर दबा दें।