विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99paddy-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था PAU, Ludhiana
पंजाब
2020-08-12 12:30:15

Paddy Advisory from PAU

धान की फ़सल  में पानी तब लगाएं जब पहला पानी सोखे हुए 2 दिन हो गए हों, पर ध्यान रखें कि खेतों में दरारे न आएं।

  • धान की फ़सल के तने के आस-पास के पत्तों को झुलस रोग के हमले से बचाने के लिए मेड़ों को साफ रखें। बीमारी नज़र आने पर 400 मिलीलीटर Galelio way या 80 ग्राम Nativo या 200 मिलीलीटर Amitsar Top या Tilt/Folicur/Pikapika को  200 लीटर पानी में मिला कर जड़ों की तरफ़ छिड़काव करें।
  • बासमती को यूरिया दो बराबर किश्तों में बाँट कर रोपाई से 3 और 6 सप्ताह के बाद डालें।
  • झंडा रोग से संक्रमित बासमती के पौधों को खेत से निकाल कर दबा दें।