विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99mastitis.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-05-29 13:02:45

Milking Hygiene for prevention of Mastitis in Animals

  • दूध निकालने के बाद थन का छेद कुछ देर तक खुला रहता है और इसमें कीटाणु प्रवेश कर सकते हैं जिससे थनैला रोग होने का खतरा रहता है इसलिए दूध निकालने के बाद पशु को बैठने नहीं देना चाहिए।  पशु का दूध निकालने के बाद  उसे खाने के लिए चारा या फीड देनी चाहिए।

  • दूध निकालने के बाद हमेशा थनों को एंटीसेप्टिक घोल में डुबोना चाहिए।

  • मशीन के साथ दूध निकलाते समय यह ज़रूर देखें कि लेवटी  या थन पर किसी तरह का कोई जख्म न हो।

  • LSD से प्रभावित पशु के दूध को अच्छी तरह उबाल कर पीया जा सकता है, जिससे इंसानों में यह रोग नहीं फैलता।