विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99cattle-ak.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Meteorological Centre, Shimla
पंजाब
2020-06-16 18:53:22

Livestock Advisory from IMD, Shimla

जून महीने में ऐसे करें पशुओं की देखभाल:

  • पशुओं को अधिक तापमान से बचाने के लिए दिन में उनके शरीर पर 2—3 बार पानी डालें।
  • ठंडी जगह पर पशुओं को दूध निकालें।
  • FMD के लिए पशुओं की जांच करें और परजीवियों से बछड़ों/कटड़ों को बचाने के लिए  पहले 10 दिन की उम्र में, फिर 15 दिन और फिर एक महीने से लेकर तीन महीने की उम्र में और फिर एक वर्ष में हर तीन महीने में प्रति किलो भार के अनुसार, piperazine liquid @ 4 मि.ली. से डीवॉर्मिंग करें।
  • टीकाकरण — इस मौसम में एक्टो परजीवी के हमले की आशंका रहती है। इसके नियंत्रण के लिए बुटॉक्स 2 मि.ली. प्रति लीटर की स्प्रे पशु शैड में करें।
  • पशुओं को हे और हरे चारे का मिश्रण दें।
  • थनैला रोग से बचाने के लिए गर्भावस्था वाली गायों की स्वच्छता सुनिश्चित करें।
  • FMD के लिए पशुओं की जांच करें।
  • दिन के समय में पशुओं को सीधे धूप में ना बांधे।
  • गाय के शैड में ज्यादा भीड़भाड़ ना करें।
  • मच्छरों और कीटों से बचाव के लिए पशु शैड में फिनोल का इस्तेमाल करें।
  • पशुओं में आवश्यक शारीरिक सॉल्ट नष्ट होने से बचाव के लिए उनकी फीड और पानी में उपयुक्त मात्रा में सॉल्ट मिश्रण मिलायें और पशुओं को दें।
  • मौसम के आधार पर पशुओं की फीड में बदलाव करते रहना चाहिए।