द्वारा प्रकाशित किया गया था Mehak Singh Muzaffarnagar
पंजाब
2020-10-05 10:41:37
Leaf miner in Bottle Gourd crop
लोकी की फसल में लीफ माईनर-
अंडे से सुंडी निकलने के बाद सुंडी रेशमी धागे के साथ पत्तियों पर एक घुमावदार जाली बना देती है और शिराओं के बीच से पत्ती को खाती है।
इस कीट के नियंत्रण के लिए एबामेक्टिन 1.9% EC @ 150 मिलीलीटर प्रति एकड़ या स्पिनोसोड 45% SC @ 70 मिलीलीटर एकड़ या प्रोफोफोस 40% +सायपरमेथ्रिन 4% EC @ 400 मिलीलीटर प्रति एकड़ की दर से छिड़काव करें।
जैविक उपचार के रूप में बवेरिया बेसियाना @ 250 ग्राम एकड़ की दर से छिड़काव करें।