विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_bhains_buffalo.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-12-09 11:12:01

Keeping animals inside sheds from cold air in winter

पशुपालन: सर्दियों में शेड के अंदर आने वाली ठंडी हवा पशुओं के दूध की समर्था को बहुत प्रभावित करती है। कम तापमान और ठंडी हवा पशुओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

  • शोधों से यह सिद्ध हुआ है कि यदि दोनों ओर से खुले शेडों को रात के समय ढक दिया जाए और ठंडी हवा रोकी जाए तो दूसरे शेडों जो ढके नहीं होते उनके पशुओं के मुकाबले हर भैंस का एक दिन में 500 ग्राम दूध बढ़ जाता है 
  • शेड के अंदर नमी को नियंत्रित करने के लिए खिड़कियां खोल दें और जो शेड के आस पास परदे लगाए हैं उन्हें भी उठा दें जिससे दिन के समय हवा शेड में से गुजर सके।