विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99rice_and_maize_solan.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture & Forestry, Solan
पंजाब
2021-06-12 12:27:39

Keep these things in mind while sowing paddy and maize

मक्का- मक्का की बुवाई के लिए उपयुक्त समय के अनुसार खेतों की गहरी जुताई कर खेती की तैयारी करें। यदि पर्याप्त नमी है तो किसानों को मक्की की फसल को खेतों में बोने की सलाह दी जाती है। 

धान- धान की बुवाई के लिए उपयुक्त समय के अनुसार खेतों की गहरी जुताई कर खेती की तैयारी करें। किसानों को धान के बीज बोने की सलाह तुरंत दी जाती है और बुवाई से पहले फफूंद रोग का उपचार Bavistin @ 2.5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज से करें।