द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-07-22 12:14:46
In this way, prevent diseases affecting cotton and sugarcane crop
कपास- कपास के खेत से सफेद मक्खी के फैलाव को रोकने के लिए खाली जगह, सड़क के किनारे और ख़ालियों की मेंढ़ और खाली जमीन में से सफेद मक्खी के बदलते नदीन जैसे कि कंघी, पीली बूटी, पुठ कंडा, धतूरा, भांग आदि कोई खत्म करें और लगातार सर्वेक्षण करते रहे और जरुरत अनुसार इसकी रोकथाम करें।
कपास के खेत से पत्ता लपेट विष्णु से प्रभावित पौधे को समय समय पर उखाड़ कर दबा दें।बारिश के बाद उल्ली धब्बे का हमला हो सकता है, इसके बचाव के लिए 200ml amistar top को 200 लीटर पानी में घोल कर प्रति एकड़ का छिड़काव साफ मौसम होने पर करें।
गन्ना- यदि गन्ने की फसल की जड़ पर मिट्टी लगाने का काम कर लिया है तो ठीक है नहीं तो इस समय कर दें।