विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99potato_cold_store.jpeg
द्वारा प्रकाशित किया गया था जिला मजिस्ट्रेट, लुधियाना
पंजाब
2020-03-27 11:47:15

Important notice for potato growers and cold stores within the boundaries of Ludhiana

किसानों की तरफ से आलू की पुटाई की जा रही है। पुटाई उपरांत छंटाई करने के बाद आलू उत्पादकों की तरफ से यह फसल अलग-अलग शहरों में स्तिथ कोल्ड स्टोरों में स्टोर की जाती है। इस फसल से कई लोगों के सामाजिक और आर्थिक हित जुड़े हुए हैं। इसलिए लोगों के हित में जिला लुधियाना अंदर के सभी कोल्ड स्टोरों को आलू की फसल स्टोर करने के लिए 10.04.2020 तक खुले रखने का हुकम दिया गया है। स्टोर मालिक कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए भारत सरकार, पंजाब सरकार इस दफ्तर की तरफ से समय-समय पर जारी हुए अनुदेशों की पालना के साथ-साथ कम से कम 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाकर रखेंगे। किसी भी स्तिथि में  लोडिंग- अनलोडिंग दौरान 10 से ज़्यादा व्यक्तियों की लेबर इकट्ठी नहीं होने दी जाएगी।

किसानों को अपनी फसल कोल्ड स्टोरों तक लेकर जाने के लिए उनके वाहन समेत कर्फ्यू से छूट दी जाती है। किसान अपना पहचान पत्र मतलब फोटो, वोटर कार्ड, आधार कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस साथ में रखेगा।