द्वारा प्रकाशित किया गया था Punjab Agricultural University, Ludhiana
पंजाब
2021-04-29 10:13:04
Important Advice for Poplar Farmers
पोपलर के तीन साल से कम उम्र के पौधों में हल्दी की बुवाई जा सकती है।
तीन साल या इससे अधिक उम्र के उम्र के पौधों में खरीफ दौरान मक्का, बाजरा, चरी, गिनी घास आदि चारे में उगाये जा सकते हैं।
पोपलर की नर्सरी और वृक्षारोपण को सप्ताह के अंतराल के बाद हल्की सिंचाईदेते रहे।
पोपलर के पत्ते तोड़ने वाली सुंडी या पत्ते लपेट सुंडी का हमला मुख्य तौरपर जुलाई से अक्तूबर के महीनों में अधिक होता है। नर्सरियों में जिन पत्तियों पर इनकी सुंडियां या अंडे हो उसन्हें तोड़कर, इकट्ठे कर नष्ट कर दें।