विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99PicsArt_10-13-12.11.39.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था State Agro-Meteorological Centre, Jaipur
पंजाब
2020-10-13 12:14:20

IMD Advisory for Jodhpur, Rajsthan farmers

कोरोना (कोविड-19) के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि कृषि कार्यो के दौरान मास्क का उपयोग, साबुन से उचित अंतराल पर हाथ धोना तथा एक दूसरे से सामाजिक दुरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें। 

सरसों- सरसों की अगेती 15 अक्टूबर से पहले पूर्ण करें।सरसों की किस्में: RGN-73, Bio-902, (Pusa Jaikisan), Aashirwad, RH-9304 (Vasundhara), RH-9802, RH-8812 व Giriraj. बुबाई से पहले बीज को Mencozeb @ 2.5g or Carbandazim @ 1 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज की दर से उपचारित करें। पेन्टेड बग की रोकथाम हेतु इमिडाक्लोप्रिड 5 ग्राम प्रति किलोग्राम बीज से उपचारित कर बोयें। 

चने- चने की बुबाई 15 अक्टूबर तक पूर्ण करें। चने की किस्में- GNG-146, RSG-44, RSG-888, RSG-902, RSG-895, Pratap Raj Chana and Pratap Chana 1. बीज दर 80 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर। बुबाई से पहले बीज को Carbendazim 50 WP @ 1 ग्राम प्रति किलोग्राम की दर से उपचारित करें।