विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99makephotogallery.net_1600669790.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था State Agro-Meteorological Centre, Jaipur
पंजाब
2020-09-21 12:02:11

IMD Advisory for Jodhpur, Rajsthan farmers

तारामीरा की बुबाई की लिए खाली खेत में 2 से 3 हैरो से जुताई कर खेत तैयार करे तथा आवश्यक आदानों की अग्रिम व्यवस्था करें। तारामीरा की RMT-314  किस्म बुबाई के लिए उपयुक्त है। एक हेक्टेयर के लिए 5 किलो बीज पर्याप्त होता है तथा 2.5 Mancozeb से प्रति किलो बीज को उपचारित करें।

कपास- कपास की फसल में बालवर्म कीट का प्रकोप दिखाई दे तो Carboil 50 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण  2.5 किलो प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें इसके साथ 8 ग्राम Streptocycline भी मिलाए। 

टमाटर- टमाटर की फसल के लिए नर्सरी तैयार करें। पूसा रूबी, पूसा-120, अर्का विकास, सोनाली, पूसा हाइब्रिड-1, पूसा हाइब्रिड-2 व पंत बहार उन्नत किस्मों की बुबाई करें। 400 से 500 ग्राम बीज प्रति हेक्टेयर के लिए उपयुक्त है। 

बकरी- भेड़ व बकरी को P.P.R. फड़किया व चेचक रोग के प्रति टीके लगवाएं।