द्वारा प्रकाशित किया गया था State Agro-Meteorological Centre, Jaipur
पंजाब
2020-08-29 16:47:30
IMD Advisory for Jodhpur (Rajsthan) farmers
तिल- तिल की फसल में पत्ती भक्षक कीट के नियंत्र्ण के लिए Quinalphos 25 EC @ 1 लीटर का प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करें।
बाजरा- बाजरा की फसल को अरगट रोग से बचाने के लिए सिट्टे निकलने की अवस्था पर Zineb @ 2.5 किल्लोग्राम or Mencozeb @ 2 किल्लोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से तीन-तीन के अंतर पर 2-3 बार छिड़काव करें।
मूंग- मूंग की फसल में फली छेदक कीट का प्रकोप दिखाई देने पर नियंत्र्ण हेतु Quinalphos 25 EC @ 1 लीटर का प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करें।
कपास- कपास की फसल में गुलाबी सुंडी के नियंत्र्ण हेतु Cypermethrin 10 EC @ 1 मिलीलीटर और Triazophos 40 EC @ 2.5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
गाय- गाय, भैंस, बकरी, भेड़ इत्यादि को सीधी बर्षा से बचाव के समुचित उपाय करें एवं उनके रहने के स्थल पर पानी इकट्ठा न होने दें तथा बिछावन को सूखा रखें।