विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99makephotogallery.net_1599908761.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था State Agro-Meteorological Centre, Jaipur
पंजाब
2020-09-12 16:39:07

IMD Advisory for Jodhpur (Rajshtan) farmers

मोठ की फसल में चित्ती जीवाणु रोग के नियंत्रण के लिए Agrimycin @ 200 ग्राम का प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें। 

नरमा- खेत में नियमत निगरानी रखें यदि कपास के खेत में बॉलवर्म कीट का प्रकोप दिखाई दे तो Carboril  50 प्रतिशत घुलनशील चूर्ण ढाई किलो प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें इसके साथ 8 ग्राम Streptocycline भी मिलाएं। 

मूंगफली- मूंगफली की फसल में पीलिया रोग की रोकथाम के लिए ferrouis sulfate (हरा कसीस) 0.5 प्रतिशत का छिड़काव करें। 

अरण्डी- अरण्डी की फसल को Semilooper व Bihar caterpillar के प्रकोप की सम्भावना है। नियंत्रण के लिए एक लीटर Quinalphos 25 EC का प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करें। 

मिर्च- मिर्च की फसल में anthracnose रोग के नियंत्रण के लिए Diffenoconazole 25 EC आधा मिलीलीटर का प्रति लीटर पानी के हिसाब से छिड़काव करें।