द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-01-18 12:56:07
Ideal feed for cattle in winter season
पशुपालन: सर्दियों में बाहर का तापमान कम होने के कारण पशुओं को अपने शरीर के तापमान को बनाए रखने के लिए अधिक भोजन की आवश्यकता होती है।
वैज्ञानिकों के अनुसार जो गाय प्रतिदिन 7 किलो दूध और भैंस को 5 किलो दूध दे रही है तो उसको प्रतिदिन 25-30 किलो फलीदार हरा चारा (बरसीम, लूसर्न), 7-8 किलो सूखा हरा चारा (पुआल, तूड़ी), 2-3 किलो दाना और 30-40 ग्राम धातु का चूरा देना चाहिए।
जब फलीदार हरा चारा ज़्यादा मात्रा में उपलब्ध हो तो 50-60 किलोग्राम हरा चारा, 4-5 किलोग्राम सूखा चारा तथा 30-40 ग्राम मिनरल मिक्सचर हर पशु को देना चाहिए।
जब हम इस तरह का राशन पशु को देते हैं तो पशु को दाना खिलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती।