विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_fgfmngjkrh.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-06-13 12:56:37

How to take proper care of animals in summer

पशु पालन: पशुओं को गल घोटू, जांघ में लगने वाले टीके लगवाएं ताकि उनका इन बीमारियों से बचाव किया जा सके, टीके का रिकॉर्ड रखना भी बहुत ज़रूरी है। पशुओं को शेड के अंदर ही रखें और उन्हें दिन में 3-4 बार नहलाएं। यदि पशुओं को गर्मी लग जाए तो उसके शरीर पर ठंडा पानी भी डालें और डॉक्टर की सहायता लें ताकि उसे ग्लूकोज लगवाया जा सके। यदि पशु के शरीर पर कोई ज़ख्म हो जाए तो उस पर मलहम लगाएं और मक्खियों से बचाकर रखें।