द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-02-24 10:02:55
How to take care of wheat crop in March?
समय पर बोयी की गेहूं को आखिरी मार्च के आस पास आखिरी पानी दे दें। पिछेती बोयी गई गेहूं की फसल को 10 अप्रैल तक आखिरी पानी लगाएं। अब तक पत्ते की कांगियारी से प्रभावित पौधे अच्छी तरह दिखाई देने लग गए होंगे, ऐसे पौधों को खेत में से निकाल दें ताकि बीमारी को अगले साल के लिए कम किया जा सके। बीज के लिए रखी फसल में से कांगियारी की बालिया निकाल दें। जब चेपे का हमला 5 चेपे प्रति बलिया पहुँच जाए तो 20 ग्राम एकटारा/टाइओ 25 ताकत (थियामेथोक्सम) को 80-100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें। यदि गेहूं की बल्लियों पर सैनिक सूंडी/ चने के डडिया की सूंडी का नुकसान नजर आये तो इन कीड़ों की रोकथाम के लिए 800ml एकालक्स 25 ताकत को 100 लीटर पानी में मिलाकर छिड़काव करें।