विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_dnjfbkdgfjkgeule.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-11-02 13:49:05

How to take care of animals during weather change

पशु पालन: वातावरण में तापमान के बदलाव होने पर पशुओं का बचाव करना बहुत ज़रूरी है। शेड के अंदर पराली या रेत डाल दें ताकि अंदर से सूखा और गर्म रहे।

  • बदलते मौसम में क्रॉस हुए पशुओं को कई तरह की बीमारियां हो जाती हैं, इसलिए उनका खास ध्यान रखें। अगर पशु बीमार हो जाए तो डॉक्टर से सलाह लें।
  • एक स्वस्थ पशु ब्याने के 50-60 दिन बाद हीट में आता है। तो हीट की निशानी के लिए उसे ध्यान से देखें और क्रॉस करवाएं या AI का टीका भरवाएं ताकि दो ब्यांत के अंतर को कम किया जा सके।
  • यदि पशु शाम को हीट में आये तो AI सुबह करवाए और यदि सुबह हीट में आये तो टीका शाम को लगवाएं।