विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_qwedrftg.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-06-22 11:29:39

How to protect chickens in summer season

मुर्गी पालन: पानी की बढ़ती ज़रूरत को देखते हुए पानी वाले बर्तनों की संख्या दोगुनी कर देनी चाहिए। पानी को बदलते रहना चाहिए ताकि मुर्गियों को ठंडा पानी मिल सके। शेड में फुवारे लगाएं और कुल्लर लगाएं। शेड के आस-पास पेड़ लगाने चाहिए क्योंकि गर्मी को कम किया जा सके।

  • शेड की छत को सफेद कली कर देनी चाहिए ताकि गर्मी के असर को कम किया जा सके। खुराक में प्रोटीन, धातू, इलेक्ट्रोलाइट और विटामिन की मात्रा बढ़ा देनी ताकि जो कि मुर्गियों को ज़रूरी तत्व मिल सकें। बढ़ रही मुर्गियों को (6 -10 हफ्ते) दिन की रौशनी ही देनी चाहिए पर अंडे दे रही मुर्गियों को सुबह और रात को बल्ब की रौशनी देकर 16 घंटे रौशनी पूरी कर देनी चाहिए। छत पर सरकंडे की 2 इंच मोटी परत बिछाएं ताकि शेड के अंदर तापमान को कम किया जा सकें।
  • 6-8 सप्ताह की आयु पर मुर्गियों को राणी खेत के आर 2 बी टीके लगवाने चाहिए। यह दवा पानी या लस्सी में नहीं पिलानी चाहिए। टीके लगी मुर्गियों को विटामिन पानी में देने चाहिए ताकि टीके के बुरे प्रभाव को कम किया जा सकें। यदि अंडे की पैदावार में अचानक गिरावट आ जाए जो मुर्गियों के माहिर से सम्पर्क करना चाहिए। खुले में रखी हुई मुर्गियों को समय-समय पर पेट के कीड़े वाली दवा देते रहें। मुर्गियों को खुराक सुबह और शाम को डालें और फीड में तेल की मात्रा1-2% तक बढ़ा दें ताकि गर्मियों में ऊर्जा की ज़रूरत को पूरा किया जा सके। छत पर पानी की टंकी को पूरा न भरें। पानी में 250 मिलीलीटर सिरका और 120 मिलीलीटर सेनिटाइजर 100 लीटर पानी में डालें ताकि बीमारी पैदा करने वाले कीटाणु को खत्म किया जा सकें और 10 ग्राम नषादर 100 लीटर पानी में डालें ताकि पानी में ठंडक पैदा की जा सके।