द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2023-04-12 14:25:16
How to improve the saline soil
खारी जमीन के सुधार के लिए एक मीटर की गहराई तक मिट्टी के चार नमूने 0-15, 15-30, 30-60 और 60 सेंटीमीटर से एक मीटर नीचे तक लीजिए। इन नमूनों की जाँच मिट्टी की जाँच प्रयोगशाला से करवा लीजिए। खेत को ज़रूरत अनुसार पानी दीजिए। जब उचित नमी आ जाए तो मिट्टी की जाँच के अनुसार बताई गई जिप्सम की मात्रा का छिड़काव करे, खेत की जोताई कर दे। इसमें अगर उचित नमी हो तो ढैंचा की बिजाई करे, नहीं तो पानी लगाकर ढैंचा की बिजाई करे। ढैंचा लगाकर 20 किलो बीज प्रति एकड़ डालें। अगर ज़मीन में फास्फोरस तत्व की मात्रा कम है तो ढैंचा की बिजाई के समय 75 किलो सिंगल सुपरफास्फोरस/एकड़ डाले और फिर धान में फास्फोरस वाली खाद न डालें।