द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-04-15 11:25:56
Follow these methods for the pest control in Okra and Cucumber
रबी फसल की कटाई के बाद खेतों की गहरी जुताई कर जमीन को खुला छोड़ दें, ताकि सूर्य की तेज धुप से गर्म होने के कारण इसमें छिपे कीड़ों के अंडे तथा घास के बीज नष्ट हो जाएं। ग्रीष्मकालीन मूंगफली में निराई-गुड़ाई कर पौधों पर मिट्टी चढ़ाएं। फसल में नियमित अंतराल पर सिंचाई करते रहें।
भिंडी- भिंडी की फसल में माईट कीट की निरंतर निगरानी करते रहें। अधिक कीट पाए जाने पर Ethion @ 1.5-2 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।
खीरा- इस मौसम में बेलवाली सब्जियों में चूर्णिल आसिता रोग के प्रकोप की संभावना रहती है, यदि रोग के लक्षण अधिक दिखाई दे तो Carbendazim @ 1.0 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से छिड़काव करें।