विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_fodder_kindgajhfge.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-08-31 11:55:08

Fodder to be sown in the month of September

हरा चारा: सितंबर के मध्य में चारे के लिए मक्की (J 1007 और J 1006) की बिजाई कर दें। बरसीम के लिए खेत तैयार कर लें और आखिरी बीज बो दें। बिजाई के समय बरसीम में जई और सरसों मिला दें ताकि पहली कटाई अच्छी मिले। बरसीम का बीज काशनी रहित होना चाहिए। बिजाई से पहले बीज को राइज़ोबियम के टीके के साथ उपचार कर लें। बरसीम की बिजाई के समय 22kg युरिया और 185kg सिंगल सुपरफास्फेट प्रति एकड़ डालें। यदि खेत में 6 टन गली-सड़ी गोबर की खाद डाली हो तो 125kg सिंगल सुपरफास्फेट प्रति एकड़ डालें। बरसीम में यदि राया घास मिलाकर बोया हो तो 22kg यूरिया खाद हर कटाई के पीछे डालें। मक्की, बाजरे के अधिक हरे चारे का आचार बना लें ताकि हरे चारे की कमी के समय प्रयोग किया जा सके।