विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99collage_Fooder_maize_berseem_bajra.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2022-09-15 13:07:32

Fodder sowing varieties in mid-September

हरा चारा: सितंबर के मध्य में चारे के लिए मक्की (J-1007 और J-1006) बिजाई करें। बरसीम के लिए खेत तैयार कर लें और आखिरी सप्ताह में बिजाई कर दें। बिजाई के समय बरसीम में जई और सरसों मिला दें ताकि पहली कटाई अच्छी मिले। बरसीम का बीज काशिनी रहित होना चाहिए। बिजाई से पहले बीज को राइज़ोबियम के टीके के साथ उपचार करें। बरसीम की बिजाई के समय 22 किलोग्राम यूरिया और 185 किलोग्राम सिंगल सुपरफास्फेट प्रति एकड़ डालें। यदि खेत में 6 टन गली सड़ी गोबर की खाद डाली हो तो 125 किलोग्राम सिंगल सुपर फास्फेट प्रति एकड़ डालें। बरसीम में यदि राई घास मिलाकर बोया हो तो 22 किलोग्राम यूरिया खाद हर कटाई के बाद डालें। मक्की, बाजरे के अधिक हरे चारे का आचार बना लें,  ताकि हरे चारे की कमी के समय प्रयोग किया जा सके।