विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99uttarkhand_crops_03rd_may.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-05-03 10:46:32

Farmers who cultivate Wheat and Maize must pay attention

कोविड-19 के गंभीर फैलाव को देखते हुए किसानों को सलाह है कि तैयार फसलों की कटाई तथा अन्य कृषि कार्य के दौरान भारत सरकार द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा, मास्क का उपयोग, साबुन से उचित अंतराल पर हाथ धोना तथा एक दूसरे से सामाजिक दुरी बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें।

गेहूं- गेहूं की फसल की कटाई पूर्ण करें। वर्षा को ध्यान में रखते हुए किसान भाइयों से अनुरोध है कि कटी हुई गेहूं की फसल को खेतों से हटाकर सुरक्षित स्थान और भंडारित करें। गेहूं की फसल की मड़ाई के बाद धान की बुवाई के गहरी जोताई करें। 

मक्का- आगामी दिनों में, कहीं-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है अत: किसान भाई खड़ी फसल में सिंचाई का कार्य रुककर करें।