द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-02-25 11:51:33
Farmers who are sowing summer pulses, must read this
सठी मूंगी की किस्म S M L 1827, S M L 668, S M L 832, T M B 37 और मांह की किस्म 1137, मांह 1008, की बिजाई मध्य मार्च से शुरू कर दें। सठी मूंगी S M L 668 के लिए 15 किलो और S M L 1827, S M L 832, T M B 37 के लिए 12 किलो और मांह के लिए 20 किलो बीज प्रति एकड़ के हिसाब से प्रयोग करें। मूंग के लिए बिजाई के समय 11 किलो यूरिया और 100 किलो सिंगल सुपरफास्फेट प्रति एकड़ और मांह के लिए 11 किलो यूरिया और 60 किलो सुपरफास्फेट प्रति एकड़ प्रयोग करें। यदि मूंगी की आलू के बाद बिजाई करनी हो तो किसी भी खाद की आवश्यकता नहीं। सठी मूंगी के बीज को मिश्रित जीवाणु खाद का टीका लगा कर बिजाई करने के साथ उपज बढ़ती है।