विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99Wheat_maize_green_gram.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था बिहार एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, सबौर
पंजाब
2022-04-11 15:42:49

Farmers of wheat, maize and moong must read this advice

गेहूं: इस मौसम में तैयार गेहूँ की फसल की कटाई की सलाह है। किसान कटी हुई फसलों को बाँधकर रखे अन्यथा तेज हवा या आंधी से फसल एक खेत से दूसरे खेत में जा सकती है। गहाई के उपरांत भंडारण से पूर्व दानों को अच्छी तरह से सुखा दें।

मूँग: इस समय मूंग के उन्नत बीजों की बुवाई करें। बुवाई के समय खेत में पर्याप्त नमी का होना आवश्यक है। बुवाई से पूर्व बीजों को फसल विशेष राईज़ोबीयम तथा फाँस्फोरस सोलूबलाईजिंग बेक्टीरिया से अवश्य उपचार करें।

मक्का: आने वाले पाँच दिनों में वर्षा होने की बहुत हल्की संभावना है जिससे किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि मक्का की फसल में अभी नमी बनाए रखने के लिए सिंचाई के लिए रूक जायें।