विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99wheat_mustard_gram.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
पंजाब
2022-02-07 09:43:20

Farmers growing Wheat, Mustard and Gram keep these things in mind

गेहूं- गेहूं की फसल को झुलसा एवं पत्ती धब्बा रोग से बचाव के लिए mancozeb 2 किलो प्रति हेक्टेयर का छिड़काव करें।

  • 15 दिनों के अंतराल पर पुन: छिड़काव करें।

सरसों- सरसों की खड़ी फसल में तना गलन का प्रकोप दिखाई देने पर फफूंदनाशक दवा Carbendazim दवा का 0.1 प्रतिशत घोल बनाकर छिड़काव करें।

चना- चने में फली छेदक कीट के प्रबंधन हेतु 30 से 35 Bird Purchase (wooden pegs) तथा 5 से 6 pheromone traps प्रति हेक्टेयर लगाएं।

  • इल्ली खेत में दिखाई देते ही emamectin benzoate 5 प्रतिशत SG 220 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से दोपहर बाद में छिड़काव करें।