विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99gram_and_wheat.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर
पंजाब
2022-02-09 09:54:08

Farmers growing Wheat and Gram keep these things in mind

गेहूं- समय पर बोई गई गेहूं की फसल अभी बालियों की अवस्था में है और इस क्रांतिक अवस्था पर सिंचाई करना अति आवश्यक है।

  • इसलिए किसान भाईयों को सिंचाई करने की सलाह दी जाती है।
  • खड़ी फसल में दीमक की रोकथाम हेतु chlorpyriphos 20 E.C. 4 लीटर प्रति हेक्टेयर सिंचाई के साथ दें।

चना- चने में फली छेदक कीट के प्रबंधन हेतु 30 से 35 Bird Purchase (wooden pegs) तथा 5 से 6 pheromone traps प्रति हेक्टेयर लगाएं।

  • इल्ली खेत में दिखाई देते ही emamectin benzoate 5 प्रतिशत SG 220 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से दोपहर बाद में छिड़काव करें।