द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-08-04 10:05:30
Farmers doing Soybean and Blackgram farming should look into this
सोयाबीन- सोयाबीन की बुवाई के 15 से 20 दिन पश्चात अतिरिक्त पौधों को निकाल क्र पौधों से पौधों की दूरी 30 सेंटीमीटर रखें।
खरपतवार नियंत्रण हेतु imazethapyr 750 ग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से बुवाई के 14 से 24 दिन पर छिड़काव करें।
सोयाबीन में पत्तियों का रंग चितकबरा पीला दिखाई देते ही रोगग्रस्त पौधों को उखाड़कर नष्ट करें व dimethoate 30 EC @ 2.0 मिलीलीटर प्रति लीटर या acetamiprid 20 SP @ 0.3 ग्राम प्रति लीटर की दर से आसमान साफ़ एवं मुद्रा में पर्याप्त नमी होने पर ही छिड़काव करें
उड़द- उड़द में पत्तियों का रंग चितकबरा पीला दिखाई देते ही रोगग्रस्त पौधों को उखाड़कर नष्ट करें व dimethoate 30 EC @ 2.0 मिलीलीटर प्रति लीटर या acetamiprid 20 SP @ 0.3 ग्राम प्रति लीटर की दर से आसमान साफ़ एवं मुद्रा में पर्याप्त नमी होने पर ही छिड़काव करें।