द्वारा प्रकाशित किया गया था Maharana Pratap University of Agriculture & Technology, Udaipur
पंजाब
2021-08-04 09:52:51
Farmers doing Maize farming should look into this
मक्का- मक्का की फसल में निराई-गुड़ाई कर पौधों पर मिट्टी चढ़ाएं, अतिरिक्त पौधों को निकाल कर पौधे से पौधे की दूरी 25 सेंटीमीटर रखें। 25 से 30 दिन की खड़ी फसल में tembotrione 34.4 SC 120 ग्राम सक्रिय तत्त्व प्रति हेक्टेयर की दर से 500 लीटर पानी में घोल बनाकर आसमान साफ एवं मृदा में पर्याप्त नमी होने पर ही छिडकाव करें।
फॉल आर्मी वर्म का नियंत्रण- मक्का की फसल में फॉल आर्मी वर्म के नुकसान के लक्षण दिखाई देने पर Imamectin benzoate 5 प्रतिशत SG 220 ग्राम या thiomithocsam 12.6 मिलीलीटर+lemdasaihelothrin 9.5 ZC 200 मिलीलीटर or cholentraniliprol 18.5 SC 150 मिलीलीटर का प्रति हेक्टेयर छिड़काव करें।
तना छेदक कीट का जैविक नियंत्रण- मक्का अंकुरण के 10 से 20 दिन बाद नीम की पत्ती या निंबोली के रस के 10 प्रतिशत घोल का छिड़काव करें। इसके साथ साथ जैविक अण्ड परजीवी Trichogramma chilonis @ 1.5 लाख प्रति हेक्टेयर की दर से 10, 20, 30 दिन की फसल अवस्था पर तीन बार छोड़ें। इसके लिए निर्धारित मात्रा में अण्ड परजीवी के कार्ड के टुकड़े प्रति हेक्टेयर पतियों की निचली सतह पर लगाकर छोड़ें।