द्वारा प्रकाशित किया गया था Govind Ballabh Pant University of Agriculture & Technology, Udham Singh Nagar, Uttarakhand
पंजाब
2021-08-09 12:24:04
Farmers cultivating Chilli, Vegetable Pea, Bottle Gourd and Green Gram should keep these things in mind
मिर्च- मिर्च की फसल में जल निकास की उचित व्यवस्था करें, क्योंकि खेत में 24 घंटे में पानी रहने से फसल सूख जाती है। मिर्च की फसल में ऊपर से डंठल काले पड़कर सूखने की समस्या की निदान हेतु संक्रमित शाखाओं को तोड़कर हटा दें एवं फल सड़न की समस्या हेतु 0.1% Carbendazim का 0.1 प्रतिशत की दर से घोल बनाकर छिड़काव मौसम साफ़ होने पर करें।
मटर- असिंचित मध्यम ऊंचे पर्वितीय क्षेत्रों में अगस्त मध्य में सब्जी मटर की बुवाई हेतु मटर की अगेती किस्मों के बीज की व्यवस्था करें। ध्यान रहें कि बीज उपचारित हो।
लौकी- लौकी में फलमक्खी का प्रकोप होने पर, फेरोमोन ट्रैप लगाकर कुछ कम कर सकते है।