विशेषज्ञ सलाहकार विवरण

idea99sowing_of_maize_punjab.jpg
द्वारा प्रकाशित किया गया था पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी, लुधियाना
पंजाब
2020-05-12 12:34:30

Experts' tips for sowing maize in the month of May

मई महीने के आखिर में मक्की की खेती शुरू करें। पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी की तरफ से सिफारिश किस्मों की ही बिजाई करें। कतारों में मक्की की बिजाई भी की जा सकती है। ऐसे मक्की गिरेगी भी नहीं और उपज भी बढ़िया मिलेगी। खाद मिट्टी के जाँच के आधार पर डालें। हाइब्रिड PMH 1, पंजाब स्वीट कॉर्न-1 और प्रभात को बिजाई के समय 35 किलो यूरिया (एक तिहाई), 150 किलो सिंगल सुपरफास्फेट और 20 किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश और PHM-2, केसरी और परल पॉपकॉर्न को 25 किलो यूरिया (एक तिहाई), 75 किलो सिंगल सुपरफास्फेट और 20 किलो म्यूरेट ऑफ़ पोटाश प्रति एकड़ के हिसाब से डालें।  बिजाई से पहले गली सड़ी रूडी 6 टन प्रति एकड़ के हिसाब से डालें । यदि गेहूं के (बड्ड) में मक्की की बिजाई की है जिसे सिफारिश मुताबिक फास्फोरस डाली हो तो मक्की को फास्फोरस डालने की जरुरत नहीं। पोटाश खाद का प्रयोग तब ही करें यदि मिट्टी में पोटाश की कमी हो। नदीनों की रोकथाम के लिए ज़मीन मुताबिक एट्राटाफ 50 घुलनशील के 500 से 800 ग्राम प्रति एकड़ मक्की की बिजाई से 10 दिन के अंदर अंदर छिड़काव करें। हल्की ज़मीन में नदीनाशक का कम प्रयोग करें।